एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में विराट कोहली को किया ट्रोल.. विराट से लिया बेयरस्टो का बदला

IND vs ENG 5th test: एजबेस्टन टेस्ट में एक करारी हार के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपनी चौथी टेस्ट सीरीज जीतने का मौका भी गवां दिया है। इस सीरीज के चौथे इनिंग की चौथी पारी में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने शानदार शतक जड़ दिया।
जिसकी मदद से इंग्लैंड ने 378 रनों का टारगेट हासिल कर लिया, और सीरीज को 2-2 से ड्रा कर दिया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ टीम इंडिया द्वारा की गई पहले की मेहनत पर पानी फिर गया। इसके बाद मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने बचे हुए 119 भी 20 ओवर में हासिल कर लिए।
इस शानदार जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट किया, जो कि विराट कोहली को ट्रोल करने के लिए था। इस ट्वीट में दो तस्वीरें हैं, जिसमें पहली तस्वीर में विराट कोहली अपने मुंह पर उंगली रखे हुए दिखाई दे रहे हैं और फ्रेम में बेयरस्टो भी मौजूद है। वहीं दूसरी तस्वीर में इंग्लैंड की जीत के बाद विराट कोहली बेयरस्टो से गले मिल रहे हैं।
दरअसल यह तस्वीरें कुछ कहना चाहती हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज के तीसरे दिन की शुरुआत में विराट कोहली और बेरिस्टो के बीच एक झलक देखने को मिली थी। दरअसल देखा गया कि विराट कोहली ने पहले बेरिस्टो के पास जाकर उन्हें क्रीज के अंदर रहने के लिए कहा, उसके बाद उन्होंने हाथ से कुछ इशारे भी किए।
विराट ने यह इशारे बेयरस्टो को चुप रहने के लिए किया था। उसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को कोहली के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस बातचीत के बाद विराट कोहली बेयरस्टो के पास जाकर मुस्कुराए और उन्हें हाथ पर एक दोस्ताना मुक्का भी दिया।
हालांकि इन सबके बाद बेयरस्टो बिल्कल भीपरेशान नहीं दिखे, और उन्होंने अपना गियर बदलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की। वे पहली पारी में 106 रन और दूसरी पारी में 114 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी इंग्लैंड टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
The post एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में विराट कोहली को किया ट्रोल.. विराट से लिया बेयरस्टो का बदला first appeared on Scoop Whoops.